Raipur AIIMS: रायपुर AIIMS में एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया है, जिसके बाद यह मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में है। राज्य शासकीय मेडिकल कॉलेज के बाद अब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर में MBBS 2023 बैच के छात्रों के समूह के साथ रैगिंग की घटना सामने आई है। आरोप है कि इन छात्रों को एक छोटे से कमरे में बंद कर दिया गया, जिससे उन्हें सांस लेने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ा। इस दौरान कुछ छात्राएं बेहोश होकर गिर भी गईं। यह घटना संस्थान में रैगिंग पर लगाम लगाने के बावजूद सवाल खड़ा करती है कि आखिर रैगिंग क्यों नहीं रुक रही है, और इस पर रोक लगाने के लिए क्या सजा दी जाएगी?