मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur district) में खजुराहो (Khajuraho) से ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) का नया तरीका सामने आया है. यहां आधा दर्जन दुकानों और संस्थानों के बाहर लगे ऑनलाइन पेमेंट स्कैनर को जालसाजों ने देर रात बदल दिया. इससे कई दुकानदारों का पेमेंट जालसाजों के खाते में चला गया. जालसाज की करतूत का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है और पुलिस जांच में जुट गई है.