Natra Jhagda Tradition जो बेड़िया समुदाय में प्रचलित है, एक ऐसी परंपरा है जो बेटी के जन्म को एक सजा की तरह देखती है। इस प्रथा के तहत बेटी के पैदा होने के साथ ही उसे बेड़ियों की तरह सामाजिक और पारिवारिक बंधनों में जकड़ दिया जाता है। इसे परंपरा कहें या दर्दनाक सौदा, यह प्रथा न केवल महिलाओं के अधिकारों का हनन है, बल्कि समाज में व्याप्त लैंगिक असमानता और शोषण की गहरी जड़ों को भी उजागर करती है. देखिए खास रिपोर्ट