मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिला जेल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक सजायाफ्ता कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दहेज प्रताड़ना के मामले में सजा काट रहे पवन कुमार धुर्वे की मौत के बाद उसके परिजनों ने जेल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का कहना है कि रक्षाबंधन पर पवन बिल्कुल स्वस्थ था, तो अचानक उसकी मौत कैसे हो गई? उन्होंने तबीयत बिगड़ने पर सूचना न देने का भी आरोप लगाया है। इस पूरे मामले में अब जांच की मांग तेज हो गई है। देखिए पूरी रिपोर्ट।