अपने बयानों के चलते विवादों में रहने वाली भाजपा की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने विवादास्पद बयान दिया है। अपने सोशल मीडिया एकाउंट फेसबुक पर जल जिहाद से बचाने का प्रयास लिखकर डालें इस वीडियो में उन्होंने हिंदू माता-पिता से अपनी लड़कियों के साथ मारपीट कर उन्हें सुधारने की नसीहत दी है। सोशल मीडिया फेसबुक पर दिए गए अपने बयान में साध्वी प्रज्ञा ने कहा “मन को मजबूत कर लेना मन को इतना मजबूत कर लेना कि “अगर हमारी लड़की हमारा कहना नहीं मानती है, हमारी लड़की किसी विधर्मी के यहां जाने का प्रयास करती है तो उसकी टांगे तोड़ देने में भी कसर मत छोड़ना। जो संस्कारों से नहीं मानती है जो बातों से नहीं मानती है उसको ताड़ना देनी पड़ती है।