Chhattisgarh में 'Poster War'! Congress के 'वोट चोर' Campaign पर BJP ने साधा निशाना

  • 2:34
  • प्रकाशित: सितम्बर 25, 2025

रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर! छत्तीसगढ़ में राजनीतिक 'पोस्टर वॉर' शुरू हो गया है। बीजेपी ने एक तीखा पोस्टर जारी कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. इस पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल (जो ED रिमांड पर हैं) का कार्टून बनाया गया है. बीजेपी ने कांग्रेस के 'वोट चोर' अभियान पर पलटवार करते हुए लिखा है, "एक तरफ वोट चोरी का प्रपंच, दूसरी तरफ नोट चोरी का." पोस्टर में कांग्रेस को "जनता की नजरों में फेल" बताया गया है. यह पूरा मामला क्या है और इस पोस्टर वॉर की शुरुआत कैसे हुई?

संबंधित वीडियो