भोपाल (Bhopal) की मॉडल खुशबू की मौत के मामले में फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें उसके 2 महीने की गर्भवती होने की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, कॉम्प्लिकेशन के चलते खुशबू की जान गई है और शरीर पर मारपीट के कोई निशान नहीं मिले हैं. हालांकि, खुशबू के परिजन इस बात को मानने को तैयार नहीं हैं. वे लगातार उसके कथित बॉयफ्रेंड कासिम पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, और मारपीट व अत्याचार की बात कह रहे हैं.