छत्तीसगढ़ में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने SIR (संभवतः State Election Reform या Similar Initiative for Registration/Revision) को लेकर इलेक्शन कमीशन (EC) पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' का खुलासा किया है और BLLO (बूथ लेवल ऑफिसर) को सही ट्रेनिंग नहीं दी गई है. बैज ने EC से इसमें जल्दबाजी न करने की अपील की, खासकर यह देखते हुए कि छत्तीसगढ़ में अभी चुनाव दूर हैं और यह खेती-किसानी का सीजन है. कांग्रेस पार्टी SIR के लिए प्रदेश और लोकसभा स्तर पर टीमें बना रही है, लेकिन दीपक बैज का मानना है कि इसके लिए एक महीने का समय पर्याप्त नहीं है और इसकी अवधि बढ़ाई जानी चाहिए. देखें इस वीडियो में दीपक बैज का पूरा बयान और SIR पर कांग्रेस का स्टैंड.