मध्य प्रदेश पुलिस ट्रेनिंग सेंटर्स (Madhya Pradesh Police Training Centers) में भगवत गीता के पाठ को अनिवार्य किए जाने पर सियासी संग्राम छिड़ गया है. एडीजी ट्रेनिंग राजा बाबू सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ध्यान सत्र से पहले गीता पाठ पढ़ाया जाए, जिससे जीवन मूल्यों की सीख मिलेगी. कांग्रेस इस आदेश को लेकर सरकार पर हमलावर है. जीतू पटवारी, उमंग सिंघार और सज्जन सिंह वर्मा जैसे दिग्गज नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सवाल उठाए हैं कि क्या इससे कानून व्यवस्था में सुधार आएगा? कांग्रेस का कहना है कि गीता के ज्ञान पर आपत्ति नहीं, लेकिन सरकार रोजगार, कानून-व्यवस्था और प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने जैसे ज्वलंत मुद्दों पर कब बात करेगी? सज्जन सिंह वर्मा ने तो कुरान और बाइबिल को भी पढ़ाने की बात कही, इसे मोहन भागवत के एजेंडे को आगे बढ़ाने वाला बताया. #MPPolice #GitaPath #Congress #BJP #MadhyaPradeshPolitics #PoliceTraining #ReligiousDebate #JituPatwari #UmangSinghar #sajjansinghverma