जहरीला पानी, हवा में Cancer, भोपाल के कचड़े से लोग बेहाल

  • 28:32
  • प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2024

Bhopal Garbage Waste: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से 20 किलोमीटर दूर आदमपुर (Adampur) गांव में 'कचरे का पहाड़' खड़ा हो चुका है. यहां करीब 12 लाख टन कचरा इकट्ठा हो गया है. जिसकी वजह से यहां के आसपास के 7 गावों का जीवन नारकीय हो चुका है. यहां तक की इससे सटे शहरी इलाकों के लोग भी तमाम परेशानियों से दो-चार हो रहे हैं.

संबंधित वीडियो