पीएम नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले बागेश्वर धाम सरकार में पूजा-अर्चना की. फिर कैंसर हॉस्पिटल के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान पीएम ने बुंदेलखंड को एक और बड़ी सौगात देते हुए कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखी है. उनके साथ मंच पर कई दिग्गज मौजूद हैं. पीएम मोदी ने कहा कि अब यहां भजन-भोजन और इलाज सब मिलेगा. नर सेवा ही नारायण सेवा है. मेरे भाई धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लंबे समय से देश को एकजुट करने का काम कर रहे थे.