पीएम मोदी ने किया वैदिक घड़ी का लोकार्पण, समय के साथ मुहूर्त भी बताती है ये वैदिक घड़ी

  • 21:19
  • प्रकाशित: फ़रवरी 29, 2024
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) में आज कालगणना के नए युग का शुभारंभ हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) विश्व की पहली वैदिक घड़ी "विक्रमादित्य वैदिक घड़ी" का वर्चुअली लोकार्पण किया है. जीवाजी राव वैधशाला में लगाई गई इस विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का लोकार्पण भले ही गुरुवार को हुआ, लेकिन इसका विचार इंग्लैंड के ग्रीनविच म्यूजियम (Greenwich Museum) को देखकर आया था.

संबंधित वीडियो