लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया ये 'गुरुमंत्र'

  • 11:40
  • प्रकाशित: फ़रवरी 18, 2024
नई दिल्ली (New Delhi) में भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन (BJP National Convention) को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, "भाजपा का कार्यकर्ता साल के हर दिन, 24 घंटे देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है. लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नई उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास और नए जोश के साथ काम करने के हैं. आज 18 फरवरी है और इस कालखंड में जो युवा 18 वर्ष के पड़ाव पर पहुंचें हैं, वो देश की 18वीं लोकसभा (Lok Sabha) का चुनाव करने वाले हैं. अगले 100 दिन हम सबको जुट जाना है. हर नए वोटर, हर लाभार्थी, हर वर्ग, समाज, पंथ, परंपरा सबके पास पहुंचना है."

संबंधित वीडियो