PM Modi Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर आगमन ने पूरे छत्तीसगढ़ का राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों और कई प्रमुख नेताओं की मौजूदगी ने इस दौरे को और खास बना दिया. प्रधानमंत्री यहां तीन दिनों तक रहने वाले हैं और DGP–IGP कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता भी करेंगे.