कोरिया (Korea) में पिछले 4 सालों से सलका स्टेडियम का काम हो रहा है. हालांकि अब तक निर्माण कार्य अधूरा है. बजट कम होने के कारण काम ठप पड़ा है. स्टेडियम ऊबड़-खाबड़ होने से खिलाड़ियों को कई तरह की दिक्कतें हो रही है. भता दें जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत सलका में 3 करोड़ 96 लाख रुपए की लागत से बने स्टेडियम निर्माण का काम 4 साल बाद भी अधूरा है. खिलाड़ियों के लिए खेल की सुविधा उपलब्ध हाेना ताे दूर ग्राउंड की लेवलिंग सहित स्टेडियम का काम भी बजट में कमी के कारण ठप पड़ा है. आलम यह है कि स्टेडियम का एक कोना करीब 7 से 10 फीट गहरे खाई में है. मैदान में कांटेदार झाड़ियां और खरपतवार उग आई है.