Union Carbide का कचरा जलाने पर Pithampur समिति ने लगाए आरोप- गले और आंखों में जलन... | Toxic Waste

  • 10:24
  • प्रकाशित: मार्च 08, 2025

 

पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को जलाने का एक बार फिर से विरोध शुरू हो गया है. दरअसल पीथमपुर बचाव समिति और अन्य जन संगठनों का आरोप है कि राज्य सरकार ने कचरे को लेकर कोर्ट में वास्तविक तथ्य प्रस्तुत नहीं किए हैं. यहां कचरा जलाए जाने से जनस्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है. लिहाजा इस मामले में अब नए सिरे से जनहित याचिका दायर की जा रही है. पीथमपुर बचाओ समिति का आरोप है कि कचरा जलाने से गले और आंखों में जलन की शिकायत देखने को मिल रही है.

संबंधित वीडियो