मध्य प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त !

  • 7:42
  • प्रकाशित: सितम्बर 18, 2023
MP Weather News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार हुई बारिश (MP Rain) के बाद नर्मदा (Narmada), शिप्रा (Shipra), कालीसिंध, चंबल (Chambal) समेत कई नदियां उफान पर हैं. इंदौर (Indore), उज्जैन (Ujjain), मंदसौर (Mandsaur), धार (Dhar), बड़वानी (Badwani) जिले के कई गांव में हालात गंभीर बने हुए हैं, हालांकि राहत बचाव कार्य लगातार जारी है। मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम सक्रिय होने के चलते 24 सितंबर से फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है. #mpfloods #madhyapradesh #mprains

संबंधित वीडियो