मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) जिले में बिजली कंपनियों (Power Companies) ने व्यापारिक संस्थानों और उद्योगों के टैरिफ में करीब 4 फीसदी बढ़ोतरी करने की याचिका नियामक आयोग में दाखिल की है. इस मामले पर जिले के नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने इसके खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज कराने की तैयारी कर ली है. मंच का कहना है कि केंद्र सरकार ने सौर ऊर्जा का उपयोग ज्यादा होने से दिन के बिजली (Electricity) के दाम 20 फीसदी तक घटाने संबंधी निर्देश दिए थे लेकन बिजली कंपनियों ने इसको उद्योगों और व्यापारिक संस्थानों पर लागू नहीं किया.