हरियाणा के गुरुग्राम में पिछले दिनों सोहना की एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई थी, 23 साल के इस युवक का नाम हिमांशु था जो बिहार का रहने वाला था. लेकिन इस घटना ने मध्य प्रदेश ATS की परेशानियां बढ़ा दी हैं, क्योंकि एमपी ATS के 9 सदस्यों पर हत्या का मामला दर्ज हुआ है. क्योंकि इस युवक से ATS ने टेरर फंडिंग और साइबर क्राइम से जुड़े मामले को लेकर पूछताछ की थी. लेकिन उसकी मौत के बाद युवक के चाचा की रिपोर्ट पर 9 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में ज्यूडिशियल जांच के निर्देश भी पुलिस की तरफ से जारी कर दिए गए हैं.