Diamond Mine : पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए.. गानें के ये बोल अक्सर सुनाई देते रहते हैं. आज एक बार पन्ना में हीरे को पाने की तमन्ना एक किसान की पूरी हो गई. किसान ठाकुर प्रसाद यादव अपने हाथों में चमचमाता हुआ हीरा पाकर एक दम से खुशी से झूम उठे. बता दें, पन्ना जिले को देश-दुनिया में सबसे कीमती हीरो के लिए जाना जाता है, #panna #diamondmine #madhyapradeshnews #farmers #pannafarmers