Pandhurna Gotmar Mela History: विश्व प्रसिद्ध गोटमार मेला (Pandhurna Gotmar Mela) का आयोजन पांढुर्णा में 23 अगस्त को किया गया... मेले में परंपरा के नाम पर हुई पत्थरबाजी में करीब सैकड़ों लोग घायल हो गए... किसी का हाथ टूट गया, किसी का पैर फ्रैक्चर हो गया. एक-दूसरे पर पत्थर बरसाए गए... लोग लहूलुहान हुए... और शरीर से खून की धाराएं बहीं, लेकिन दर्द को भूलकर पूरे जोश और उमंग के साथ परंपरा निभाई.