कराची की एक महिला निकिता नागदेव ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई है. निकिता का आरोप है कि उनके पति विक्रम नागदेव ने उन्हें भारत-पाकिस्तान सीमा पर छोड़ दिया और अब वह गुपचुप तरीके से दिल्ली में दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहे हैं. निकिता नागदेव ने बताया कि उन्होंने 26 जनवरी, 2020 को कराची में हिंदू रीति-रिवाजों से विक्रम नागदेव से शादी की थी. विक्रम, जो मूल रूप से पाकिस्तानी हैं, भारत में लंबे समय के वीजा पर इंदौर में रह रहे थे. शादी के एक महीने बाद, 26 फरवरी को विक्रम उन्हें भारत ले आए. निकिता के अनुसार कुछ ही महीनों में उनकी जिंदगी बदल गई. 9 जुलाई, 2020 को, उनके पति ने वीजा की तकनीकी समस्या का बहाना बनाकर उन्हें अटारी बॉर्डर पर छोड़ दिया और जबरन पाकिस्तान वापस भेज दिया. निकिता ने बताया तब से विक्रम ने उन्हें वापस बुलाने की कोई कोशिश नहीं की.