Paddy Farmers: छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) के बेमेतरा (Bemetara) जिले में किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए टोकन नहीं मिल पा रहे हैं, जिसके कारण धान खेतों में पड़ा खराब हो रहा है। किसानों ने अपनी मेहनत और परिश्रम के बाद तैयार की गई फसल को लेकर दर्द बयां किया है. टोकन प्रक्रिया में हो रही देरी और सरकार की ओर से मदद न मिलने के कारण किसान आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं.