एमपी के अशोकनगर जिला अस्पताल में गुरुवार सुबह एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां एसएनसीयू वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई की लाइन अचानक फट गई, और वार्ड में भर्ती सभी नवजात शिशु ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे. घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मेन स्विच से ऑक्सीजन सप्लाई बंद कर दी, और यहां ऑक्सीजन पर भर्ती 21 मासूम बच्चों में से 08 बच्चों को इस वार्ड से निकालकर बाहर एक बेड पर शिफ्ट किया गया. इस दौरान लगभग 30 मिनिट तक यह बच्चे बगैर ऑक्सीजन के पड़े रहे. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में अफरातफरी मच गई. बाहर बैठे मरीजों के परिजनों में दहशत का माहौल बन गया. #MadhyaPradesh #Ashoknagar #BreakingNews #LatestNews