Onion Prices Fall In MP: खंडवा और मंदसौर जिले के प्याज किसान Onion Export रोक से बुरी तरह प्रभावित हैं. प्याज के दाम ₹1-2 किलो तक गिर गए हैं, जिससे किसानों ने खेतों में ट्रैक्टर चलाकर फसल नष्ट कर दी. MP Onion Crisis की यह कहानी सरकार की नीतियों पर बड़ा सवाल उठाती है.