Onion Price in MP: प्याज किसानों पर पड़ी मार, लागत निकालना भी हुआ मुश्किल, देखें Report

  • 9:14
  • प्रकाशित: दिसम्बर 08, 2025

Onion Price in Madhya Pradesh: सीहोर जिले के किसान प्याज के रिकॉर्ड निचले दामों से बुरी तरह टूट गए हैं, जिसका सीधा असर अब स्थानीय कृषि मंडी की आवक पर दिखने लगा है. प्याज का थोक मूल्य महज 50 पैसे से लेकर 3, 4 रुपये तक रह गया है. भाव गिर जाने से किसानों को मंडी तक फसल लाने का किराया-भाड़ा भी भारी पड़ रहा है, जिसके चलते मंडी में प्याज की आवक घटकर मात्र 800 रुपये कट्टी रह गई. 

संबंधित वीडियो