Valentine's Day 2025: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) अब अपनी समाप्ति की ओर है. 7 फरवरी को रोज डे (Rose Day) से शुरू हुए वैलेंटाइन सप्ताह का समापन 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentines Day) के साथ हो रहा है. ये पूरा सप्ताह प्यार, रोमांस और अपनी भावनाओं के इजहार के लिए जाना जाता है. वहीं वैलेंटाइन डे से ठीक पहले, PETA इंडिया और एनीमल्स विद ह्युमैनिटी (AWH) के सपोर्टर लाल गाउन और एंजल विंग्स में सजकर, कपल्स और वहां से गुजरने वालों को लाल गुलाब (Red Rose) और वीगन कप केक (Cake) गिफ्ट किया. खास तौर पर बनाए गए ये कप केक भोपाल की एक बेकरी द्वारा तैयार किए गए हैं. इस दौरान PETA इंडिया ने बताया कि उनके समर्थक वैलेंटाइन डे पर हाथ में एक साइन बोर्ड भी पकड़े दिखेंगे, जिस पर लिखा होगा "अपने दिल की सुनें : वीगन बनें". ये वैलेंटाइन 'एन्जिल्स' लोगों को पशुओं के प्रति दया दिखाने और स्वस्थ, मानवतावादी वीगन आहार अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे.