Madhya Pradesh के Students की Class में Duty पर 'अफसर टीचर' !

  • 12:03
  • प्रकाशित: अप्रैल 02, 2025

School Chalen Hum Abhiyan: अशोकनगर जिले में 'स्कूल चलें हम' अभियान (School Chalen Hum Abhiyan) का शुभारंभ किया जा चुका है. इस अभियान के तहत 1 से 4 अप्रैल तक प्रतिदिन स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी के तहत कलेक्‍टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने बुधवार को तूमैन के शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय पहुंचकर “भविष्य से भेंट'' कार्यक्रम में बच्चों से मुलाकात की. साथ ही बच्चों को क्लास में पढ़ाने के साथ समझाया. #mpeducationnews #education #students #schoolchaloabhiyan #cmmohanyadav #collector

संबंधित वीडियो