Nursing Sacm Case: फर्जीवाड़ा करने वाले कॉलेज की लिस्ट में ये नाम शामिल!

Nursing Sacm Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नर्सिंग घोटाले (Nursing Collage Scam) की जांच अब सीबीआई (CBI) की नई टीम के हाथों सौंपी जा सकती है. बता दें कि सीबीआई की जो टीम इस घोटाले की जांच कर रही थी उसके अधिकारी रिश्वत लेते पकड़े गए (CBI Officer Caught Taking Bribe) थे, जिसके चलते अब इस घोटाले की जांच नई टीम को सौंपी जा सकती है. वहीं नर्सिंग काउंसिल ने फर्जीवाड़ा करने वाले 132 कॉलेज की लिस्ट जारी कर दी है.

संबंधित वीडियो