Nursing College Scam: डिफिशिएंट नर्सिंग कॉलेजों के भविष्य पर फैसला, संचालकों को बुलाया भोपाल

  • 3:44
  • प्रकाशित: जुलाई 25, 2024

 Nursing College Scam : मध्य प्रदेश के चर्चित नर्सिंग कॉलेज घोटाले (MP Nursing College Scam) को लेकर कार्रवाई तेज हो गई है. 73 डिफिशिएंट नर्सिंग कॉलेजेज की मान्यता पर खतरा मंडराने लगा है. दरअसल, प्रशासन के द्वारा 30 डिफिशिएंट नर्सिंग महाविद्यालय के संचालकों को भोपाल बुलाया गया है. 30 और 31 जुलाई को सुबह 10 बजे बैठक होगी, जहां डिफिशिएंट कॉलेज के भविष्य पर फैसला लिया जाएगा. 30 जुलाई को 15 कॉलेज और 31 जुलाई को भी 15 कॉलेजों को बुलाया गया है. वहीं बचे हुए 43 कॉलेजों को बाद में बुलाया जाएगा. #digvijaysingh #cmmohanyadav #nursingghotala #bhopal

संबंधित वीडियो