कुंभ से पहले 112 संतों को नोटिस महंत रवींद्र पुरी से जानिए वजह

  • 4:30
  • प्रकाशित: जुलाई 16, 2024

All India Akhara Parishad: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने साधुओं के लिए तय किए गए मानकों का उल्लंघन करने पर 13 महामंडलेश्वरों (Mahamandeleshwar) और साधु संतों को समाज से निष्कासित कर दिया है. इसी के साथ 112 अन्य साधु संतों को नोटिस (Notice) जारी कर 30 सितंबर तक जवाब तलब किया है. संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर इन्हें भी 2025 के महाकुंभ (Mahakumbh) में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. महंत रवींद्र पुरी ने बताई पूरी वजह.

संबंधित वीडियो