Hydrogen-CNG Vehicle: इंदौर(Indore) जिले में स्थित पीथमपुर(Pithampur) में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी(Union Minister Nitin Gadkari) ने देश की पहली हाइड्रोजन-सीएनजी बाजा व्हीकल(First Hydrogen-CNG Baja Vehicle) का अनावरण किया. इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि हम इथेनाल, बायोडीजल, इलेक्ट्रिक व्हीकल और सीएनजी व्हीकल को बढ़ावा दे रहे हैं. यह वाहन 2 किलोलीटर में 40 किमी चलेंगे #HydrogenCNG #NitinGadkari #Pithampur #IndoreNews #BajaVehicle #ElectricVehicles #BioFuel #GreenTechnology #RenewableEnergy #CNGVehicles #CleanEnergy #HydrogenVehicles #TransportationUpdates #EcoFriendlyVehicles