Nikita Lodhi Missing News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की रहने वाली निकिता लोधी आखिरकार मिल गई है. 18 अगस्त से लापता निकिता 11वें दिन पंजाब से बरामद की गई है. वह मनीष नाम के युवक के साथ मिली. भोपाल पुलिस पहले मनीष के जीजा और दीदी तक पहुंची. फिर उन्हें पंजाब के संगरूर जिले के धूरी धाने बुलाया और पूछताछ की. उसके बाद पुलिस निकिता तक पहुंची और धूरी जिले के नावा गांव से बरामद कर लिया. निकिता 8 अगस्त को कॉलेज की फीस भरने के बाद रायसेन जिले के गैरतगंज से लापता हुई थी.