New Road Traffic Rules: Dhar में नहीं होगी Road Accident!, लागू होगा ये नया ट्रैफिक प्लान

  • 3:45
  • प्रकाशित: सितम्बर 24, 2024

New Road Traffic Rules: पूरे भारत में मौत के घाट के नाम से जाने जाने वाले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले के राऊ-खलघाट फोरलेन पर स्थित गणपति घाट (Ganpati Ghat) पर लगातार हादसे हो रहे थे. इसको लेकर NDTV की टीम ने लगातार खबरें दिखाई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन एक्टिव हुई और बायपास का निर्माण पूरा होने तक हादसे ओर मौतों को रोकने के लिए नया ट्रैफिक प्लान (New Traffic Plan) तैयार किया है. प्रशासन का मानना है कि इसके बाद यहां होने वाले हादसों में कमी आएगी.

संबंधित वीडियो