NEET Exam 2024: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में नीट परीक्षा में लापरवाही के चलते 391 परीक्षार्थियों का भविष्य अधर में आ गया है. अभ्यर्थियों को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने राजभवन में राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन से मुलाकात की है। राज्यपाल से मुलाकात के बाद विधायक ने कहा कि उन्हें राजभवन से आश्वासन मिला है।