नीमच जिले के एक गांव में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में जांच करने गई पुलिस को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को सात घंटे तक बंधक बनाए रखा. इसके अलावा पुलिस साथ में लाई वाहनों को भी कब्जे में रखा. मामला जिले के मनासा थाना क्षेत्र के चौकड़ी गांव में बुधवार शाम का है.