MP Top News: नीमच में सीएम राइज स्कूलों की परिवहन व्यवस्था में गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है..जिले में सभी 35 स्कूल बसों का संचालन लगातार दूसरे दिन बंद रहा....बस मालिकों को पिछले दो महीने से भुगतान नहीं किया गया है...जिसके कारण निजी संचालकों ने बसें बंद कर दी है..बसें बंद होने के कारण 2 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है..कई अभिभावक अपने बच्चों को ट्रैक्टर, बाइक या पैदल स्कूल पहुंचा रहे हैं...देखिए खबर इस पूरी रिपोर्ट में.. #breakingnews #neemuch #madhyapradeshnews #mpnewslive #cmriseschool