Satna में घर घोटाले को लेकर NDTV ने दिखाई खबर, प्रशासन ने लिया अब ये एक्शन! MP News | Latest News

  • 11:04
  • प्रकाशित: जुलाई 20, 2025

Prime Minister Housing Scheme: बेघर और कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को पक्की छत देने के लिए देश में बड़े पैमाने पर सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना चला रही है...इसके तहत करोड़ों की संख्या में बेघरों को घर भी मिल रहा है लेकिन मध्यप्रदेश के सतना में इस महत्वाकांक्षी योजना में पलीता लगाने का काम कर रहे हैं पंचायत और दूसरे अधिकारी. जी हां सतना के रामपुर बघेलान विकासखंड के अकौना गांव में कागजों पर सभी निवासियों के पास पक्के मकान हैं लेकिन हकीकत ये है कि ये सबकुछ बस कागजों पर हैं. #madhyapradesh #mpnewslive #breakingnews #satna #pmawasyojna

संबंधित वीडियो