अकील (Aqeel) एक अंतरराष्ट्रीय DJ (International DJ) , गायक (Singer) और संगीत कंपोजर (Music Momposer) हैं, जिन्होंने 2000 के दशक में कई हिट गाने और वीडियो रीमेक किए हैं. उन्होंने बताया कि आज के दौर में सोशल मीडिया एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है और अब प्रोडक्शन कंपनी के पास जाने की जरूरत नहीं.