NDTV Emerging Business Conclave 2025: भोपाल में आयोजित NDTV के इमर्जिंग बिजनेस कॉन्क्लेव में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने सियासी सफर से लेकर मध्यप्रदेश के विकास तक के तमाम सवालों का खुलकर जवाब दिया. उन्होंने बताया कि वे पहली बार विधायक कैसे बने और सियासी करियर कैसे आगे बढ़ा साथ ही राज्य के विकास का पूरा रोडमैप भी पेश किया. CM ने साफ किया उनका लक्ष्य मध्यप्रदेश को उद्योग का हब बनाने का है. इसकी वजहे भी उन्होंने बताई...मसलन- देश में सबसे अच्छा लैंडबिल, भरपूर रॉ मटेरियल और सरप्लस बिजली आदि. #NDTVEmergingBusinessConclave #CM MohanYadav #MadhyaPradeshDevelopment #BhopalConclave #InvestmentMP #IndustrialHubMP #CMInterview #MPPolitics #BusinessSummit #MakeInMP