Naxalites Rupesh Surrender: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सल उन्मूलन के मामले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. यहां माड़ इलाके के 200 से ज्यादा नक्सली आज सीएम विष्णु देव साय के सामने सरेंडर करेंगे. इनमें नक्सलियों के उत्तर पश्चिम सब जोनल प्रभारी रूपेश सहित कई बड़े कैडर के नक्सली शामिल हैं. रुपेश अपने साथियों के साथ गुरुवार की शाम को मुख्यालय पहुंच गया है. पहले तो उसने बीजापुर की पुलिस के सामने सरेंडर किया और अब आज जगदलपुर में सीएम विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा के सामने सरेंडर करेगा. #rupesh #bastartakies #naxalinterview #naxalsurrender #bastarnaxalsurrender #exclusiveinterview #chhattisgarhnews #mpcg