छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukma) जिले में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है. केरलापाल थानाक्षेत्र में सक्रिय चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. ये नक्सली आईईडी लगाने के लिए रेकी कर रहे थे. जवानों ने घेराबंदी कर इन नक्सलियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर, जिलेटिन रॉड समेत विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है. यह सामग्री आईईडी बनाने के लिए उपयोग की जाती है. जवानों को नुकसान पहुंचाना चाहते थे नक्सली प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि ये नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाने की योजना बना रहे थे. लेकिन जवानों की सतर्कता के कारण उनकी योजना विफल हो गई.