Naxalite Surrender: MP में सबसे बड़ा नक्सली सरेंडर! Naxal News | Chhattisgarh News | Naxalism | CG

  • 5:22
  • प्रकाशित: दिसम्बर 07, 2025

 

Most Wanted Naxali Kabir Surredner Balaghat : मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में करीब 35 सालों से लाल आतंक का कलंक है, जो लगभग अब मिट ही गया है. 6 दिसंबर की रात को मध्य प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा सरेंडर हुआ है. एमएमसी जोन के केबी डिवीजन (कान्हा भोरमदेव) के 10 नक्सलियों ने सरेंडर किया, जिसमें 77 लाख रुपए का इनामी कबीर के साथ 10 और नक्सली शामिल हैं. इसमें 4 महिलाएं और 6 पुरुष नक्सली हैं. ये सभी आज रविवार को सीएम मोहन यादव के सामने हथियार डाल देंगे. दरअसल केंद्र सरकार ने नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने की डेडलाइन मार्च 2026 तय की गई है. जिसके बाद से सुरक्षाबलों की कार्रवाई तेज हो गई. नतीजतन बालाघाट में या तो नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ या फिर उन्होंने सरेंडर किया. अब 7 दिसंबर को सीएम के सामने एक कार्यक्रम भी होगा.

संबंधित वीडियो