Naxalism in Chhattisgarh : Naxalites का अंत करीब ? Abujhmad में 11वां Security Camp Set Up

  • 6:04
  • प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2025

सुरक्षा बलों को अबूझमाड़ (Abujhmad) के गढ़ में एक और बड़ी कामयाबी मिली है. आदेर गाँव में 'माड़ बचाओ अभियान' के तहत एक नया सुरक्षा और जन सुविधा कैंप स्थापित किया गया है। यह इस साल अबूझमाड़ में स्थापित होने वाला 11वां कैंप है, जो दर्शाता है कि सुरक्षा बल लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में अपनी पैठ बना रहे हैं. कभी यह इलाका नक्सलियों का अभेद्य किला माना जाता था, जहां सुरक्षा बलों की एंट्री भी मुश्किल थी. 

संबंधित वीडियो