बस्तर (Bastar)में नक्सलवाद (Naxalism) के खिलाफ जंग में सुरक्षाबलों (Force) की सफलता के बाद अब तस्वीर बदल रही है. नक्सल प्रभावित सुकमा (Naxalite Zone Sukma) के दुलेड़ गांव में भी हालात बदले हैं. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के डिप्टी सीएम (Deputy CM Vijay Sharma ) और गृह मंत्री विजय शर्मा ने सुकमा (Sukma) के नक्सल प्रभावित दुलेड़ गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने गांववासियों से सीधा संवाद किया.