Chhattisgarh Naxalites: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्मे के लिए जंग लंबे अरसे से जारी है. 4 दशक से जवान और नक्सली आमने-सामने की लड़ाई लड़ते आ रहे है, लेकिन अब लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने नक्सलवाद के खात्मे की तारीख तय कर दी है. केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त कार्रवाई में नक्सली मारे जा रहे हैं या सरेंडर कर रहे हैं.