Naxal Encounter: नक्सलियों का 'टोटल सरेंडर' ! साजिश, डर या फिर कोई 'Mega Plan'? Pradesh Ka Prashn

  • 27:48
  • प्रकाशित: अप्रैल 02, 2025

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को तगड़े झटके के बीच वे शांति वार्ता के लिए तैयार हो गए हैं. ये फैसला लेने से पहले नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी की बैठक हैदराबाद में हुई. इसके बाद नक्सलियों के प्रवक्ता ने एक पर्चा जारी कर सरकारों से शांति वार्ता की पहल की है. नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी ने कहा कि 15 महीने में हमारे 400 साथियों को मारा है. केंद्र और राज्य सरकारें ऑपरेशन रोकें तो हम बात करेंगे. #naxalencounter #naxal #chhattisgarhnews #mpnews #breakingnews #naxalite #deputycmvijaysharma #cmmohanyadav

संबंधित वीडियो