Chhattisgarh Naxal Attack: दंतेवाड़ा और नारायणपुर की सीमा (Narayanpur-Dantewada Border) पर अबूझमाड़ (Abujhmad) के जंगलों में नक्सलियों और जवानो के बीच मुठभेड़ जारी है. 40 से 50 बड़े कैडर की नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर दंतेवाड़ा में जवानों का एक्शन शुरू हुआ. इस वक्त नारायणपुर, कोण्डागांव और बस्तर जिले में जवानों ने घेराबंदी की है. सुबह 03 बजे से लगातार दोनो तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है. इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की खबर जवानों के पास थी, जिसके बाद ये मुठभेड़ शुरू हुई. बता दें मुठभेड़ में 7 नक्सलियों के शव बरामद किए गए है.