Bijapur Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मारे गए 12 नक्सलियों के शव जिला मुख्यालय लाए जा रहे हैं. आज इन सभी की पहचान होगी. लेकिन इस मुठभेड़ के बारे में ये बताया जा रहा है कि 12 से ज्यादा नक्सली इस मुठभेड़ में मारे गए हैं. इलाके में 16 नक्सलियों के शव हैं. बीजापुर के एसपी मारे गए नक्सलियों के नामों का खुलासा करेंगे. इधर शहीद हुए जवानों को भी बीजापुर में श्रद्धांजलि दी जाएगी. दरअसल कल 3 दिसंबर को दंतेवाड़ा और बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान 8 लाख रुपये के ईनामी नक्सली वेल्ला मुड़ियम के रूप में हुई है. बाकियों की शिनाख्त पुलिस कर रही है. माना जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों में और भी इनामी और बड़े नाम हो सकते हैं. लेकिन इस बीच एक खबर ये भी मिल रही है कि इस मुठभेड़ में 12 से भी ज्यादा नक्सली मारे गए हैं. सुरक्षा बलों के जवान अभी इलाके में ही मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि 18 नक्सलियों को जवानों ने यहां ढेर किया है. मौके पर 16 नक्सलियों के शव हैं.