22 Naxalites surrendered: बीजापुर में मुठभेड़ में 26 नक्सलियों के मारे जाने के बाद रविवार, 23 मार्च को 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण (Bijapur Maoists Surrender) किया. समर्पण करने वाले 22 नक्सलियों में से 6 नक्सलियों पर 11 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इन नक्सलियों ने CRPF के DIG देवेंद्र सिंह नेगी, ASP डॉक्टर यूलेण्डन यॉर्क के सामने सरेंडर किया.